Navigation List

*भारत की पंचवर्षीय योजनायें*

ECONOMICS NOTES
*=====================*

*🌻भारत की पंचवर्षीय योजनायें🌻*

*🌻प्रथम योजना (1951-56)*
1. सर्वोच्च प्राथमिकता सिंचाई और बिजली परियोजनाओं सहित कृषि को दी गई थी.
2. हर्रोड़-डोमार मॉडल पर आधारित
3. 1952 में सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू किया गया था (CDP)

*🌻द्वितीय योजना (1956-61)*
1. महालनोबिस रणनीति पर आधारित
2. मुख्य उद्देश्य तेजी से औद्योगिकीकरण था
3. भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला में सार्वजनिक क्षेत्र में इस्पात संयंत्रों का निर्माण.
भिलाई संयंत्र सोवियत संघ के सहयोग द्वारा स्थापित किया गया था
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ब्रिटिश सहयोग से स्थापित किया गया था
राउरकेला इस्पात संयंत्र जर्मन सहयोग के साथ स्थापित किया गया था

*🌻तीसरी योजना (1961-66)*
1. जॉन सैंडी और एस चक्रवर्ती मॉडल पर आधारित
2. मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था, कृषि का विकास, खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता और कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के समग्र विकास था. (कृषि के क्षेत्र में सकारात्मक वृद्धि हासिल की गई).
3. इस योजना को कई विद्वानों द्वारा एक असफल योजना के रूप में जाना जाता है. मानसून, सूखा और अकाल विफलता का कारण रहा था .
4. 1962 में चीन के साथ और 1965 में पाकिस्तान के साथ किये गए युद्ध को भी इस योजना की विफलता का अन्य कारण माना जाता है.

तीन वार्षिक योजनायें
1. हालांकि चौथी योजना तैयार थी लेकिन चीन से हार के बाद, कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण. सरकार 3 वार्षिक योजनाओं के साथ ही बहार आई.
2. योजना हॉलिडे का अर्थ है, ‘छुट्टी पर नियोजन’. वार्षिक योजनाओं को योजना छुट्टी के रूप में संदर्भित किया जाता है.(1966-67, 1967-68, 1968-69)

*🌻चौथी योजना(1969-74)*
1. एस माने और ए रुद्रा के मॉडल पर आधारित
2. गाडगिल रणनीति पर आधारित.
3. मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भरता और स्थिरता के साथ विकास था.
4. यह राष्ट्रीयकरण पर दिशा में पहला कदम था.
5. 1971 - पाकिस्तान के साथ युद्ध.
6. 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था
7.  इस योजना में एमआरटीपी अधिनियम पेश किया गया था (MRTP – एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार अधिनियम)
8. 1973 में फेरा पेश किया गया था (विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम)

*🌻पांचवीं योजना (1974-79)*
1. योजना आयोग का मॉडल
2. मुख्य उद्देश्य आत्म निर्भरता और गरीबी उन्मूलन.
3. 20 अंक कार्यक्रम इस योजना में पेश किया गया था.
4. यह नीति आयात प्रतिस्थापन और निर्यात को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करता है.
5. न्यूनतम जरूरतों पर राष्ट्रीय कार्यक्रम जिसमे प्राथमिक शिक्षा, पेयजल, ग्रामीण सड़कें, आवास आदि शामिल थे.
6. काम के कार्यक्रम के लिए खाद्य शुरू किया गया था (1977-1978)
7. 1975 में इमरजेंसी को पेश किया गया था (नेशनल इमरजेंसी)
8. यह योजना को सरकार में परिवर्तन की वजह से समय से एक वर्ष  पहले समाप्त किया गया.

वार्षिक योजना (1979-80) योजना को रोलिंग योजना के रूप में जाना जाता था.
नोट रोलिंग योजना – इस योजना में पिछले वर्ष के उद्देश्य अगले वर्ष पूरे किये जाने थे.रॉलिंग की योजना की पहले गुन्नार म्यर्दल द्वारा वकालत की गई थी.

*🌻छठी योजना (1980-1985)*
1. इस योजना में अपनाया गया मॉडल योज आयोग द्वारा निर्मित किया गया था.
2. इस योजना में नारा "गरीबी हटाओ" पेश किया गया था.
3. NREP - राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम 1980 में शुरू किया गया था.
4. ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम 1983 में शुरू किया गया था,
5. डेयरी विकास कार्यक्रम TRYSEM (स्व-रोजगार के लिए ग्रामीण युवा प्रशिक्षण ),
6. राष्ट्रीय बीज कार्यक्रम और KVIP 1983 में शुरू किया गया. (KVIP - खादी और ग्राम औद्योगिक कार्यक्रम)

*🌻7वीं योजना (1985-1990)*

मुख्य उद्देश्य आधुनिकीकरण, विकास, आत्मनिर्भरता और सामाजिक न्याय था.

पारिस्थितिकी और पर्यावरण उत्पादन पर जोर देना.

JRY - जवाहर रोजगार योजना को 1989 में शुरू किया गया था.

इस योजना में सूर्योदय उद्योग विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण और इलेक्ट्रॉनिक्स को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित था.

पहली बार, कुल योजना उत्पादन में सार्वजनिक क्षेत्र की हिस्सेदारी 50% से कम थी.

दो वार्षिक योजनाएं

नई औद्योगिक नीति शुरू की गई थी.

बड़े पैमाने पर उदारीकरण की शुरुआत.

एलपीजी (उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण) मुख्य एजेंडा में से एक था.

1991 में आर्थिक सुधार

आर्थिक सुधारों 1991:-

विदेश व्यापार नीति को उदार बनाया गया था

लाइसेंसिंग व्यवस्था समाप्त (लाइसेंस राज को समाप्त कर दिया गया था)

सीआरआर, एसएलआर कम हो गई थी

रूपये का अवमूल्यन किया गया

आयात शुल्क को कम किया गया.

एमआरटीपी समाप्त कर दिया गया(1969 में शुरू)

FERA को FEMA में बदल दिया गया(FERA अधिनियम 1973)

*🌻8वीं योजना (1992-97)*

बुनियादी ढांचे के विकास पर बल दिया गया.

इस योजना में डब्लू.मिलर मॉडल को अपनाया गया.

मानव संसाधन विकास मुख्य उद्देश्य था.

इस योजना में जनसंख्या विस्फोट को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.

इस योजना में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण पर जोर दिया गया था.

राष्ट्रीय आय एवं औद्योगिक विकास दर लक्षित दर की तुलना में अधिक थे.

73वां संशोधन अधिनियम पेश किया गया, जिसमें पंचायती राज को एक संवैधानिक दर्जा दिया गया (पंचायती राज संस्थान)

74वां संशोधन अधिनियम पेश किया गया, जिसमें शहरी स्थानीय सरकार को एक संवैधानिक दर्जा दिया गया.

*🌻9वीं योजना (1997-2002)*

'समान वितरण और समानता के साथ विकास' मुख्य उद्देश्य था.

इस योजना की अन्य विशेषताएं थीं:-

प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता.

खाद्यान्न अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता.

अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास.

*🌻10वीं योजना (2002-2007)*

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मानव विकास पर जोर देने के साथ ग्रोथ था.

गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, जेंडर गैप (लिंग अनुपात), जनसंख्या वृद्धि, आईएमआर (शिशु मृत्यु दर), एमएमआर (मातृ मृत्यु दर) और अन्य सामाजिक-आर्थिक पहलुओं की जाँच के लिए निगरानी लक्ष्य शुरू किए गए थे.

दसवीं योजना में 2007 तक 25% तक वन और पेड़ बढ़ाने पर प्रकाश डाला गया था.

योजना अवधि के भीतर सभी गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए व्यापक ढाँचे की शुरुआत की गई.

एनएचएम (2005-06) (राष्ट्रीय बागवानी मिशन)

*11वीं योजना (2007-2012)*

मुख्य उद्देश्य टिकाऊ और समावेशी विकास भविष्य की ओर था.

11वीं योजना के दृष्टिकोण में गरीब, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने के लिए और उनके विकास को तेजी से बढ़ावा देने पर ध्यान केन्द्रित किया गया था.

*12वीं योजना(2012-17)*

इस योजना का विषय था, "तेज, सतत और अधिक समावेशी विकास".

विभिन्न निगरानी लक्ष्य थे

(i) 8% की वृद्धि दर

(ii) 12 वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक टीएफआर (कुल प्रजनन दर) को  2.1 तक कम किया गया

(iii) सभी गांवों को बिजली उपलब्ध कराना.

(iv) हर मौसम की सड़कों के साथ सभी गांवों को जोड़ना

(v) 90% भारतीय परिवारों को बैंकिंग सेवाओं तक पहुँच प्रदान कराना.

(vi)मेजर सब्सिडी और कल्याणकारी लाभ भुगतान प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण (डीसीटी) द्वारा आधार से जुड़े बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाती है !

·

*मध्यकालीन भारत*

*मध्यकालीन भारत*

● खजुराहों के मंदिर कहाँ स्थित हैं— मध्य प्रदेश
● हवा महल कहाँ स्थित है— जयपुर
● बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है— लखनऊ
● चेतक घोड़ा किससे संबंधित है— राणा प्रताप
● बीजागणित के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए किसे जाना जाता है— भास्कर
● सबसे पुराना वाद्य यंत्र कौन-सा है— वीणा
● किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ— अंकोरवाट का मंदिर
● अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है— आंध्र प्रदेश में
● सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया— शिवाजी ने
● सलहर का युद्ध कब हुआ था— 1672 ई.
● किसे ‘रंगीला’ बादशाह कहा जाता है— मुहम्मद शाह
● भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है— रंगून (यंगून), म्यांमार में
● अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए— 8 बार
● नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया— 1739 ई.
● शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था— भू-राजस्व का 33%
● ‘आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया— जहाँआरा ने
● किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा— गुरु गोविंद सिंह
● गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा— गुरु अर्जुन देव ने
● औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नबाब कौन था— मुर्शीद कुली खाँ
● शिवाजी की मृत्यु कब हुई— 12 अप्रैल, 1680 में
● औरंगजेब ने ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण कब कराया— 1679 में
● सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ— 1658 में
● जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ का वास्तविक नाम क्या था— मेहरुनिशा
● हैदरअली मैसूर के शासक कब बने— 1761
● नादिरशाह कहाँ का शासक था— ईरान का
● माधवराव नारायण पेशवा कब बने— 1761 में
● गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली— 1699 ई. में
● किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी— गुरु अर्जुन देव
● सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ— मुहम्मद शाह
● फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना— सैय्यद बंधु
● भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है— नादिर शाह को
● किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे— अवध के शासक
● ‘आदिग्रंथ’ का समायोजन किसने किया— गुरु अर्जुन देव ने

·

*मराठा साम्राज्य*

*मराठा साम्राज्य*

● मराठा राज्य संघ की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई— बालाजी विश्वनाथ
● मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य करके अनुभव प्राप्त किया— देवगिरि के यादवों के अधीन
● गुरिल्ला युद्ध का पथ प्रदर्शक कौन था— शिवाजी
● शिवाजी के शासन में पेशवा किसको कहा जाता था— प्रधानमंत्री को
● किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की— अंग्रेजी ने
● शिवाजी और मुगलों के बीच कौन-सी संधि हुई— पुरंदर की संधि
● शिवाजी का राज्यभिषेक कहाँ हुआ— रायगढ़
● शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ हुआ— रायगढ़
● पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ— 1761 ई.
● पानीपत का तृतीय युद्ध किस-किस के बीच हुआ— पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली
● शिवाजी सबसे अधिक किसके प्रभावित थे— जीजाबाई से
● ‘अष्ट प्रधान’ परिषद किसके शासन काल में थी— शिवाजी
● शिवाजी के संरक्षक एवं राजनीतिक गुरु कौन थे— दादा जी कोंड देव
● किस मराठा सरदार ने सबसे पहले लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार किया— पेशवा बाजीराव II
● ‘सरेजामी’ प्रथा किससे संबंधित हैं— मराठा भू-राजस्व व्यवस्था
● बीजापुर के सुल्तान ने किस सरदार को शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए भेजा— अफजल खाँ
● मुगलों की कैद से भागने के समय शिवाजी किस जेल में थे— आगरा की जेल
● ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की— जीवाजीराव सिंधिया
● किस इतिहासकार ने पानीपत की लड़ाई को स्वयं देखा— काशीराज पंडित
● शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा व साहसी डाकू’ किसने कहा था— औरंगजेब ने
● शिवाजी औरंगजेब के दरबार में आगरा कब उपस्थित हुए— 1666 ई.
● मराठा शासन को किसने सरल और कारगर बनाया— बालाजी विश्वनाथ ने
● शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान कौन-सा था— कर्नाटक अभियान
● शिवाजी के ‘अष्ट प्रधान’ का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख रेख करता था, उसे क्या कहा जाता था— सुमंत
● मराठा शासन में सर-ए-नौबत का क्या अर्थ था— सेनापति
● किस मराठा सरदार ने 1758-59 में पंजाब पर विजय प्राप्त की— रघुनाथ राव
● किस मराठा सरदार ने सेना का गठन यूरोपीय ढंग से किया था— महदाजी सिंधिया ने
● शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था— शिवनेर किले में
● किस भाषा को शिवाजी ने अपने दरबार में लागू किया— मराठी भाषा को
● शिवाजी से लड़ने के लिए जयसिंह को किस मुगल शासक ने भेजा था— औरंगजेब ने
● शिवाजी का राज्यभिषेक कब हुआ— 1674 में
● शिवाजी की आय का मुख्य साधन क्या था— चौथ
● ‘झलकी की संधि’ किस-किस के मध्य हुई— हैदराबार के निजाम एवं बाला जी बाजीराव के मध्य
● खेड़ा का युद्ध कब हुआ— 1707 में
● पालखेड़ा का युद्ध कब हुआ— 1728 में

·

*मुग़ल साम्राज्य-2*

*मुग़ल साम्राज्य*

● किसके शासन काल में मलिक मोहम्मद जायसी ने ‘पद्मावत’ की रचना की— शेरशाह
● किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया— हुमायूँ
● किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने अफगान सत्ता की स्थापना की— बिलग्राम का युद्ध
● बिलग्राम के युद्ध को दूसरे किस नाम से जाना जाता है— कन्नौज का युद्ध
● अकबर के समय भारत में किस प्रसिद्ध महिला शासक का शासन था— रानी दुर्गावती
● बाबर के मुस्लिम कानून-नियमों का संग्रह किसमें है— मुबायीन
● किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के काल को मुगल शासन का स्वर्ण युग कहा था— ए. एल. श्रीवास्तव
● ‘जाब्ती प्रणाली’ का जन्मदाता कौन था— शेरशाह सूरी
● पानीपत के युद्ध में बाबर की जती का क्या कारण था— सैन्य कुशलता
● ‘जवाबित’ का संबंध किससे था— राज्य कानून से
● ईरान के शाह और मुगल शासकों का झगड़ा किस स्थान के लिए था— कंधार
● मुमताज महल का वास्तविक नाम क्या था— अर्जुमंद बानो बेगम
● अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत बौद्ध विहार की तरह है— पंचमहल
● अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध किसके साथ स्थापित किए— कछवाहों के साथ
● औरंगजेब ने दक्षिण में किन दो राज्यों को विभाजित किया— बीजापुर व गोलकुंडा
● किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी— जहाँगीर ने
● मुगलों को नौरोज का त्यौहार कहाँ से मिला— पारसियों ने
● कौन-सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है— बीबी का मकबरा/शबिया-उद-दौरानी का मकबरा
● किस मुगल बादशाह की सेना में सबसे अधिक हिंदू सेनापति थे— औरंगजेब
● ‘अनवर-ए-सुहैली’ ग्रंथ किसका अनुवाद है— पंचतंत्र
● संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है— ग्वालियर में
● गुलबदन बेगम किसकी पुत्री थी— बाबर की
● ‘महाभारत’ का फारसी अनुवाद किसके काल में हुआ— अकबर
● किसके निर्देशन में ‘महाभारत’ का फारसी अनुवाद हुआ— फैजी
● किस विद्धान मुसलमान का हिन्दी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान है— अब्दुल रहीम खान-ए-खाना
● हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर का क्या उद्देश्य था— राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
● मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार कौन था— दशवंत
● धरमत का युद्ध कब हुआ— 1628 ई.
● धरमत का युद्ध किस-किस के बीच हुआ— औरंगजेब व दारा शिकोह के बीच
● मुगल काल में किस बंदरगाह को ‘बाबुल मक्का’ कहा जाता था— सूरत
● एतामद-उद-दौला का मकबरा कहाँ है— आगरा
● एतामद-उद-दौला का मकबरा किसने बनवाया था— नूरजहाँ ने
● किस राजपूताना राज्य ने अकबर की संप्रभुत्ता स्वीकार नहीं की थी— मेवाड़
● किस मध्यकालीन शासक ने ‘पट्टा एवं कबूलियत’ की प्रथा आंरभ की थी— शेरशाह ने
● अकबर ने ‘कठाभरणवाणी’ की उपाधि किस संगीतज्ञ को दी थी— तानसेन
● अंतिम रूप से किस मुगल बादशाह ने ‘जजिया कर’ को समाप्त किया— मोहम्मद शाह ‘रंगीला’
● ‘जो चित्रकला का शत्रु है वह मेरा शत्रु हैं’ किस मुगल शासक ने कहा था— जहाँगीर ने
● बाबर के वंशजों की राजधानी कहाँ थी— समरकंद
● जहीरुद्दीन बाबर का जन्म कहाँ और कब हुआ— 1483 ई. में, फरगाना
● चंदेरी का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ— बाबर और मेदिनीराय के मध्य
● बाबर ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी— तुर्की भाषा में
● कौन-सा बादशाह अपनी उदारता के कारण कलंदर के नाम से प्रसिद्ध था— बाबर
● ‘दीन पनाह’ नगर की स्थापना किसने की— हुमायूँ ने
● कौन-सा बादशाह सप्तहा के सातों दिन अलग-अलग कराया— हुमायूँ
● पानीपत के द्वितीय युद्ध में किसकी पराजय हुई— विक्रमादित्य
● फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजे का निर्माण किसने कराया— अकबर ने
● बुलंद दरवाजे का निर्माण कब पूरा हुआ— 1575 में
● ‘भानुचंद्र चरित’ की रचना किसने की— सिद्धचंद्र ने
● इलाही संवत् की स्थापना किसने की— अकबर ने
● दास प्रथा का अंत कब और किसने किया— 1562 में, अकबर ने
● किस शासक ने ‘नूरुद्दीन’ की उपाधि धारण की— जहाँगीर ने
● किसने ‘निसार’ नामक सिक्के का प्रचलन किया— जहाँगीन ने
● किस शासक ने न्यान के लिए अपने महल में सोने की जंजीर लगवाई— जहाँगीर ने
● ‘मयूर सिंहासन’ का निर्माण किसने कराया था— शाहजहाँ ने
● ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा था— 22 वर्ष
● ‘गंगालहरी’ नामक रचना किसके शासन काल में रचित हुई— शाहजहाँ के काल में
● किस शासने अपने पिता को कैद में डाल दिया था— औरंगजेब ने
● औरंगजेब गद्दी पर बैठने से पहले किस स्थान का गर्वनर था— दक्कन
● ‘गुण समंदर’ की उपाधि किस शासक के धारण की— शाहजहाँ ने
● शेरशाह का मकबरा कहाँ है— सासाराम (बिहार)
● ‘नगीना मस्जिद’ कहाँ स्थित है— आगरा में
● किस शासक के शासन के दौरान मुगल साम्राज्य की सीमाएं सबसे ज्यादा विस्तृत हो गईं— औरंगजेब
● किस शासक ने मुगल राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए शाहजहाँनाबाद नगर की स्थापना की— शाहजहाँ

·

*मुग़ल साम्राज्य-1*

*मुग़ल साम्राज्य*

● मुगल वंश का संस्थापक कौन था— बाबर
● बाबर फरगना की गद्दी पर कब बैठा— 1495 ई.
● फरगना वर्तमान में कहाँ स्थित है— उज्बेकिस्तान में
● बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया— पाँच बार
● पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ— 1526 ई.
● पानीपत का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच लड़ा गया— बाबर व इब्राहिम लोदी
● बाबर ने अपनी आत्मकथा किस पुस्तक में लिखी— बाबरनामा
● बाबरनामा का फारसी में अनुवाद किसने किया— अब्दुल रहीम खान-ए-खाना ने
● ‘मुबईयान’ नामक पद्य शैली का जन्मदाता किसे माना जाता है— बाबर को
● मुगल वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था— अकबर
● खानवा का युद्ध कब हुआ— 1527 ई.
● खानवा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ— राणा साँगा व बाबर
● हुमायूँ गद्दी पर कब बैठा— 1530 ई.
● चौसा का युद्ध कब हुआ— 1539 ई.
● चौसा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ— शेरशाह सूरी और हुमायूँ
● हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार युद्धों का क्रम क्या है— देबरा (1531), चौसा (1539 ई.) बिलग्राम (1540 ई.) व सरहिंद (1555 ई.)
● ‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की— गुलबदन बेगम ने
● सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था— शेरशाह सूरी
● बिलग्राम युद्ध के समय कालिंजर का शासक कौन था— कीरत सिंह
● शेरशाह के समय में भू-राजस्व दर क्या थी— उपज का 1/3 भाग
● मलिक मोहम्मद जायसी किसके समकालीन था— शेरशाह सूरी
● भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किसने किया— शेरशाह सूरी
● पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ— 1556 ई.
● पानीपत का द्वितीय युद्ध किस-किस के बीच हुआ— अकबर व हेमू के बीच
● ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म की शुरूआत किसने की— अकबर ने
● दीन-ए-इलाही धर्म स्वीकार करने वाला प्रथम व अंतिम हिन्दू कौन था— बीरबल
● अकबर के शासन की प्रमुख विशेषता क्या थी— मनसबदारी प्रथा
● कौन-से सूफी संत अकबर के समकालीन थे— शेख सलीम चिश्ती
● ‘आगरा में लाल किला’, ‘लाई दरवाजा’, ‘बुलंद दरवाजा’ किसके काल के प्रमुख बिंदु हैं— अकबर
● ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना किसने की— अकबर ने
● ‘पंचतंत्र’ का फारसी में अनुवाद किसने किया— अबुल फजल
● किस मुगल सम्राट के काल को हिन्दी साहित्य का स्वर्ण काल कहा जाता है— अकबर
● मुगलों की राजकीय भाषा क्या थी— फारसी
● ‘बुलंद दरवाजा’ किस उपलक्ष्य में अकबर ने बनवाया था— गुजरात विजय
● जहाँगीर (सलीम) को किसके लिए याद किया जाता है— न्याय के लिए
● जहाँगीर के शासन की मुख्य विशेषता क्या थी— रानी नूरजहाँ का शासन पर नियंत्रण
● ‘चित्रकला का स्वर्ण युग’ किसके काल को कहा जाता है— जहाँगीर
● श्रीनगर में स्थित शालीमार बाग व निशांत बाग किसके द्वारा निर्मित हैं— जहाँगीर द्वारा
● आगरा स्थित ‘ताजमहल’ का निर्माण किसने कराया— शाहजहाँ ने
● ताजमहल का निर्माण करने वाला मुख्य वास्तुकार कौन था— उस्ताद ईशा खान
● भागवद् गीता व रामायण का फारसी भाषा में अनुवाद किसने कराया— दारा शिकोह ने
● ‘जिदा पीर’ किसे कहा जाता है— औरंगजेब
● किस शासक ने इस्लाम न अपनाने के कारण गुरु तेग बहादुर की हत्या करवा दी थी— औंरगजेब ने
● जजिया कर को किस शासक ने हटाया— अकबर ने
● जजिया कर किस धर्म के लोगों से लिया जाता था— हिन्दू धर्म
● जजिया कर को 1679 ई. में पुनः किस मुगल सम्राट ने लागू कर दिया था— औरंगजेब ने
● बाबर की प्रसिद्ध युद्धनीति ‘तुगलकनाम नीति’ का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में हुआ— पानीपत के प्रथम युद्ध में
● भारत में ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवायी— शेरशाह सूरी
● ‘आइन-ए-अकबरी’ किसके द्वारा लिखी गई— अबुल फजल
● अकबर के दरबार में कौन-सा महान संगीतज्ञ था— तानसेन
● सती प्रथा की भत्र्सना किस सम्राट ने की— अकबर ने
● अंतिम मुगल सम्राट कौन था— बहादुरशाह II
● अकबर के शासनकाल में भू-राजस्व सुधारों के लिए उत्तरदायी कौन था— टोडरमल
● ‘रामचरित मानस’ के रचियता किसके समकालीन थे— अकबर ने
● मुगल साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित किसने की— शाहजहाँ ने
● अकबर की युवावस्था में उसका संरक्षक कौन था— बैरम खाँ
● किस मुगल शासक का राज्याभिषेक दो बार हुआ— औरंगजेब
● ग्रांड ट्रंक सड़क कहाँ से कहाँ तक जाती है— कोलकाता से अमृतसर
● भारत में बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है— औरंगाबाद में
● नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया— 1739 ई.
● नादिरशाह ने किस स्थान पर आक्रमण नहीं किया था— कन्नौज
● शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है— सासाराम
● अकबर का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था— कालानौर
● किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था— सिसोदिया वंश
● किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था— औरंगजेब को
● बाबर ने किस स्थान से होकर भारत में प्रवेश किया— पंजाब से
● हल्दी घाटी का युद्ध कब हुआ— 1576 ई.
● हल्दी घाटी का युद्ध किस-किस के बीच हुआ— मुगलों एवं राणा प्रताप के बीच

● हल्दी घाटी के युद्ध में मुगल सेना का नेतृत्व किसने किया— राजा मानसिंह ने

·